Posts

डॉ. रमन विश्वकर्मा की नियुक्ति पर विश्वकर्मा समाज में खुशी की लहर, हुआ भव्य स्वागत

Image
जिला संवाददाता  सोनभद्र जिले में डॉ. रमन विश्वकर्मा को जिला आयुर्वेद अधिकारी (DAO) बनाए जाने की घोषणा होते ही पूरे विश्वकर्मा समाज में हर्ष का माहौल है। समाज के लोगों ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि मानते हुए डॉ. रमन को बधाई संदेशों से नवाज़ा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री रामशरण विश्वकर्मा ने कहा कि यह केवल डॉ. रमन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की उपलब्धि है। युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुके डॉ. रमन को यह पद उनकी कड़ी मेहनत, योग्यता और समाज सेवा की भावना को देखते हुए मिला है। अजय विश्वकर्मा, मनीष कुमार और रेखा विश्वकर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि डॉ. रमन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रभावशाली कदम उठाएंगे।

मानक विहीन पनीर की आशंका पर कार्रवाई, प्रयोगशाला भेजे गए नमूने

Image
 संवाददाता देवरिया उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर देवरिया में पनीर की गुणवत्ता को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य), द्वितीय, देवरिया विनय कुमार सहाय के पर्यवेक्षण में और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित विशेष सचल दल ने कसया ढाला स्थित एक पनीर निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयुक्त दूध और तैयार पनीर के नमूने लिए गए। वहीं, बैतालपुर बाजार के एक प्रतिष्ठान से भी बिक्री हेतु रखे गए संदिग्ध गुणवत्ता वाले पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव, राजू पाल एवं नेहा त्रिपाठी भी शामिल रहे। 👉 आमजन से अपील है कि संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी विभाग को तुरंत दें। मिलावट के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। #FoodSafety #DeoriaNews #PaneerInspection #उत्तर_प्रदेश #खाद्य_सुरक्षा #Deori...

देवरिया से बड़ी खबर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक हिरासत में

Image
 निज संवाददाता देवरिया। सोशल मीडिया का उपयोग करते समय अब सतर्क रहने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। जिले के लार थाना क्षेत्र स्थित गढ़वा खास गांव से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां 25 वर्षीय टीपू सुल्तान, पुत्र शौकत शाह को पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, टीपू सुल्तान ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट में उसने पश्चिम बंगाल के एक जुलूस का वीडियो साझा किया था, जिसमें कुछ लोग इजरायल का झंडा लहरा रहे थे। युवक ने यह वीडियो लार क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की घटना के संदर्भ में डालते हुए, उसे अपने विचारों के समर्थन में इस्तेमाल किया और एक वर्ग विशेष को निशाना बनाने का प्रयास किया। जैसे ही यह जानकारी ख़ुफ़िया विभाग और पुलिस तक पहुँची, स्थानीय प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। साइबर सेल की मदद से युवक की फेसबुक प्रोफाइल और लोकेशन की पुष्टि की गई। तत्पश्चात लार थाना पुलिस ने गढ़वा खास गांव पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने बिना किसी हंगामे के यु...

बरियारपुर बिजली घर में बार-बार फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान, अधिकारी बेपरवाह

Image
बरियारपुर (संवाददाता)।  बरियारपुर क्षेत्र में स्थित बिजली घर की लापरवाही से स्थानीय उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। कभी 33 केवी लाइन में फॉल्ट तो कभी बिजली घर के भीतर ही तकनीकी खराबी आ जाती है, जिससे घंटों तक बिजली गुल रहती है। भीषण गर्मी और उमस भरे इस मौसम में बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण पानी की किल्लत भी हो रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न तो फॉल्ट की स्थायी मरम्मत हो रही है और न ही बिजली आपूर्ति में सुधार देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ट्रेन में तस्करी करते पकड़ा गया शराब तस्कर, 68 बोतलों के साथ गिरफ़्तार

Image
ज्योति पाठक (देवरिया केसरी) देवरिया। सीआईबी गोरखपुर (अआशा/फील्ड/मुख्यालय), अआशा भटनी और जीआरपी देवरिया की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देवरिया सदर से भटनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-15028 के कोच संख्या B-8 में चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक काले-बैगनी रंग के पिट्ठू बैग से 68 बोतल ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 12.240 लीटर और कीमत लगभग 8160 रुपए आँकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार साहनी, पुत्र नंदकिशोर साहनी, निवासी ग्राम छतवारा कपूर, पोस्ट माधोपुर निझमा, थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। इस अभियान में अबु फरहान गफ्फार (उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), घनश्याम यादव (स.उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), वीरेंद्र यादव (हेड कांस्टेबल), राघवेंद्र साहनी (कांस्टेबल), अनुराग प्रताप सिंह (कांस्टेबल, अआशा भटनी), श्यामसुंदर (हेड कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया), रंजीत यादव व समीर सिंह (कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया) की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आर...

भलुअनी थाना परिषद से फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

Image
  थाना परिसर से फरार वांछित अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने किया गिरफ्तार देवरिया: पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भलुअनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भलुअनी पर दर्ज मुकदमा सं ख्या 112/2025 धारा 262 बीएनएस के वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र राजा प्रसाद निवासी बरौली, थाना भलुअनी को पुलिस ने आज दिनांक 27 जून 2025 को बरौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने 25 जून 2025 की रात शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया था। उसे थाना लाया गया, लेकिन 26 जून की सुबह शौच का बहाना बनाकर वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में उसी दिन थाना भलुअनी में नया मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पुनः गिरफ्तार कर लिया है। अब अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्...