प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में रु0 8.21 करोड़ की धनराशि हस्तानान्तरित

  परियोजना अधिकारी डूडा देवरिया विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अर्न्तगत जनपद देवरिया के नवसृजित एवं विस्तारित नगरीय निकायों के लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में रु0 8.21 करोड़ की धनराशि हस्तानान्तरित की गयी है।


         योजनार्न्तगत 112 लाभार्थियों को प्रथम किश्त रु0 50,000-00 एवं 510 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की धनराशि रू0 1,50,000-00 की धनराशि अवमुक्त की गयी है। नगर पालिका परिषद देवरिया- 59, गौरा बरहज 106, नगर पंचायत बैतालपुर-69, भलुअनी-45, पथरदेवा 125, तरकुलवा 93 एवं हेतीमपुर में 13 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जारी की गयी द्वितीय किश्त की धनराशि में लाभार्थी को अपना आवास शत-प्रतिशत पूर्ण कराना होगा तत्पश्चात ही अन्तिम तृतीय किश्त की धनराशि जारी की जायेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला