सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत खडाइच में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

 मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता विकास खण्ड बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खडाइच मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्राम्य विकास से खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, कृषि विभाग से तकनीकी सहायक राजस्व विभाग से लेखपाल, पशुपालन विभाग से पशुचिकित्साधिकारी एवं पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।
         चौपाल में कुल 35 ग्रामवासी उपस्थित थे, जिसके माध्यम से कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर ही 16 का निस्तारण कर दिया गया। वृद्धा पेन्शन के 02 आवेदन गब्बु वर्मा एवं नथुनी द्वारा दिया गया, जिसका समाधान विभाग के कर्मचारी द्वारा कर दिया गया। किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कुल 21 आवेदन प्राप्त हुआ,जिसमे 14 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। परिवार रजिस्टर से सम्बन्धित 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
         चौपाल मे उपस्थित ग्रामवासियों को शासन द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजन राजभर द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन किया गया जिसे तत्काल उपलब्ध करा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बजट में आम आदमी के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और क्या - क्या है खास, देखें यहां

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,