देवरिया: यूपी के देवरिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक गांव में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। वह उसके कमरे में छज्जे पर चढ़कर छिप गया। इस के चलते कोचिंग पढ़ने जा रहे प्रेमिका के भाई की नजर उसपर पड़ गई। इसपर उसने धीरे से बाहर से दरवाजा बंद कर दिया तथा ताला लगा दिया। फिर घरवालों को सूचित कर मौके पर पुलिस बुला ली। इस के चलते प्रेमिका कमरे के भीतर नहीं जा सकी थी। खबर प्राप्त होते ही PRV 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर प्रेमी ने अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर उसपर झूल गया। ये देखकर पुलिस ने आनन-फानन दरवाजा तोड़ा तथा अंदर जाकर फंदे पर लटक रहे युवक को जल्दी से उतारकर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। उसकी गर्दन कस गई थी। गनीमत रही कि जान बच गई। दूसरी ओर प्रेमी यानि लड़के के पक्ष वालों को जब इसकी खबर लगी तो वह घटनास्थल पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की (प्रेमिका) के भाइयों ने लड़के को मारने का प्रयास किया है। इस पर पुलिस ने लड़की के दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया। मगर देर शाम तक जब तहर...
यूपी के रहने वाले 'युवक की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवक की इस घिनौनी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी युवक ने लड़की का न्यूड फोटो खींच पॉर्न वीडियो भी बना भी लिया। इन्हें वायरल करने का डर बनाकर वह बार- बार रेप करता रहा। लड़की की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने पर आरोपी युवक ने मंगेतर को उसके न्यूड फोटो और पॉर्न वीडियो भी दिखा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि युवती के मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, युवती को बहन मानने वाले मुख्य आरोपी के साथी ने भी धोखा दिया। समझौते की बात कहते हुए उसने पीड़िता को आरोपी के पास अकेले छोड़ा। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने पटेल नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि युवती के घर पर यूपी मेरठ निवासी राहुल का आना जाना था। वह उसके घर के पास किराये पर रहा है। उसने शादी की बात कहकर ...
रेप के बाद गर्भवती हुई 11 साल की लड़की को अब बच्चे को जन्म देना होगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने लड़की को 31 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने बुधवार को लड़की की याचिका खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा कि "पूर्ण विकसित भ्रूण को भी जिंदा रहने, इस संसार में आने और स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है।" द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मिली हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी के मुताबिक जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की सलाह के अनुसार, भ्रूण का वजन बढ़ रहा है और उसके सभी महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह से डेवलप हो चुके हैं। जस्टिस ढांड ने कहा, "बच्चा अब जन्म लेने के करीब है, इसलिए गर्भ गिराने की इजाजत नहीं दी जा सकती।" उन्होंने कहा कि इसी तरह के दो मामलों की सुनवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी ने गर्भपात की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने भी राय दी थी कि गर्भपात बच्ची के लिए सेफ नहीं होगा और इससे उसके जीवन को खतरा हो सकता है। नाबालिग ने याचिका दायर की थी कि वह...
Comments
Post a Comment