सहायक अभियंता जल निगम (नगरीय) निलंबित

देवरिया 
मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने जल निगम (नगरीय) के सहायक अभियंता अविनाश यादव को अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्व का अनुपालन न करने, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021 -22 में जनपद देवरिया के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, देवरिया हेतु आरसीसी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, नाला निर्माण में संरेखण, कंक्रीट की फिनिशिंग, री-इंफोर्समेंट बार के कवर तथा नाले के बेड के ग्रेडिएंट आदि कार्य मनमाने ढंग से कराने, अधोमानक कार्य कराने के फलस्वरूप नाले की दीवार गिरने, कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने, विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने एवं विभाग की छवि धूमिल करने तथा सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सहायक अभियंता अविनाश यादव कार्यालय मुख्य अभियंता (गो0क्षे0) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) गोरखपुर से  संबद्ध रहेंगे। निलंबित सहायक अभियंता पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्य अभियंता (प्रयागराज क्षेत्र) को पदेन जांच अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला