Skip to main content

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध-कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ब्लाक पथरदेवा,  तरकुलवा, देसही देवरिया, बैतालपुर एवं रामपुर कारखाना के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कैम्प में किया प्रतिभाग
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण किया।
         इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
       उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कैंप का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 01 जून को जनपद के 76 ग्राम पंचायतों में वृहद कैंप का आयोजन किया जायेगा ।
         ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले कैम्प के विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मालीपुर, अहिरौली लाला, मुजुरी बुजुर्ग, नादघाट, कम्हरिया, मझौवा, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल जफराबाद, डाला, देवकली राम, सराव बुजुर्ग, शीतल माझा, नकईल, ब्लॉक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्मा पांडेय, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत  भूडीपाकड़, अधरंगी, बल्टीकरा, महुअवा, जैतपुरा, बौरडीह, भंडा, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत  एकडंगा पंडित, परसिया छितनी सिंह, कर्सरवा बुजुर्ग, खरवासिया, टंडवा, ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटा सम् भू, निशानिया, बेलही, कुईचवर, कल्यानी, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईसरू, देवबरी, ब्लाक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सवरेजी, डेमुसा, लक्ष्मीपुर, नूनखार, सिसवा, 
रानीघाट, ब्लाक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईचवर, पिपरा खेमकरण, नकदह फुलवरिया, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरी महुअवा, पोखरभिंडा, रामपुर धौतल, रामपुर महुआाबारी, रामपुर अवस्थी, पकड़ी बाबू, मुंडेरा जगदीश, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत  गुद्दीजोर, जाटमल पुर, महुआपाटन, तवक्कलपुर, ब्लाक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कौला छापर, सहवा, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी बुज़ुर्ग, अगस्तपर, बतरौली, खोराराम, पकड़ी खास, वैदा, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, गोपालपुर, मैनपुर, हरपुर, ब्लाक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत  जगल छपौली, सूरजपुर, इंदुपुर, पनानहा, सांडा, बागापार, देवतहा, अवधपुर बड़ा टोला, भरिया, पडरी, ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत धमौली, रुच्चापार, सुतावर, इटहुरा मिश्र सहित कुल 76 ग्राम पंचायतों में  01 जून को वृहद कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

देवरिया:रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई। प्रेम यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया। प्रेम यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी। उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया। प्रेम यादव के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला बोला था। सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे की पत्नी, एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों को निशाना बनाया। हमले में पांचों की मौत हो गई। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने शव

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

यूपी के रहने वाले 'युवक की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवक की इस घिनौनी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी युवक ने लड़की का न्यूड फोटो खींच पॉर्न वीडियो भी बना भी लिया। इन्हें वायरल करने का डर बनाकर वह बार- बार रेप करता रहा। लड़की की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने पर आरोपी युवक ने मंगेतर को उसके न्यूड फोटो और पॉर्न वीडियो भी दिखा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि युवती के मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, युवती को बहन मानने वाले मुख्य आरोपी के साथी ने भी धोखा दिया। समझौते की बात कहते हुए उसने पीड़िता को आरोपी के पास अकेले छोड़ा। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने पटेल नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि युवती के घर पर यूपी मेरठ निवासी राहुल का आना जाना था। वह उसके घर के पास किराये पर रहा है। उसने शादी की बात कहकर