Skip to main content

भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के समर्थन में सलेमपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित

विधानसभा सलेमपुर के सेंटपाल पब्लिक स्कूल के मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया ।यह जनसभा सलेमपुर से बीजेपी की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम के समर्थन में आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि विजयलक्ष्मी गौतम एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्यकर्ता रही थी। इसलिए भाजपा के इनको प्रत्याशी बनाया है। इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने  लोगों से भाजपा को जिताकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे,उन्होंने कहा कि लार में मूर्ती विसर्जन का जलूस रोक दिया गया था।लेकिन जबसे आपने 2017 में भाजपा को  वोट दिया है इन 5 साल में कहीं दंगा नहीं हुआ है,उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दंगा नहीं होता, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि जलूस रोकेंगे और आस्था पर प्रहार करेंगे तो उनका क्या हस्र होगा।
उन्होंने कहा कि पहले तो प्रदेश में बिजली का भी मजबह होता था। पहले ईद और मोहर्रम पर तो बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गायब हो जाती थी।हमने सबको पर्याप्त रूप से बिजली दी है, बिजली देने में सरकार ने कोई परहेज नहीं  किया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं थी, वहां बिजली पहुंचाने का काम सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय अगर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार होती तो सारा वैक्सीन बाजार में बिक जाता है.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबको मुफ्त में वैक्सीन दिया है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को दो बार राशन के साथ-साथ दाल,नमक और तेल दिया है और अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी भी दी गई है।उन्होंने कहा कि हम विकास भी करते हैं और योजनाओं का लाभ भी सबको बिना भेदभाव के देते हैं. 
उन्होंने वादा किया कि फिर बीजेपी की सरकार बनने पर अगले 5 साल में हर परिवार के एक सदस्य को या तो नौकरी या रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि गौ माता को कटने नहीं दिया जाएगा और और किसान की फसल को नष्ट भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कामों को करने के लिए एक दमदार सरकार चाहिए ।
 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दमदार सरकार ऐसी हो जो 'एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर की स्टेयरिंग' लेकर चला सके।उन्होंने कहा कि तब देखिएगा कि सरकार कैसे काम करती है,उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारों में तो बड़े-बड़े माफिया भी ठीक हो जाते हैं।
पहले की सरकारों में जब लक्ष्मी(पैसा) उनके हाथ मे होती थी तो उनका लूट,छिनैती करते थे।
हमारी सरकार विकास भी करती है और योजनाओं का लाभ जैसे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर फ्री में गैस । 60 वर्ष के बुजुर्ग महिलाओं को बस में फ्री में यात्रा ।
गरीब कन्याओं को इस बार शादी के लिए 1 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा।
अन्नदाता किसानों को इस बार फ्री में बिजली दिया जाएगा।
युवाओ को टेबलेट,स्मार्टफोन देंगे जिससे वे लोग कम्पटीशन की तैयारी कर सके।
भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि महिला प्रत्याशी होने के बाद भी मैं हमेशा आपलोगो के बीच दुख सुख में रही हूं।आपलोग यह जानते है कि मैं सिर्फ चुनाव में आपलोगो के बीच नही आती । मैं सबकी समस्याओं में सबके साथ रही हूं।सलेमपुर विधानसभा की जनता मेरे घर की परिवार है।मैं भाजपा की सभी योजनाओं को जन-जन पहुँचाने के पूरी कोशिश करुँगी।आगामी 3 मार्च को ईवीएम में कमल के फूल पर वोट देकर मुझे जिताये। मैं जनता की ऋणी रहूंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह एडवोकेट और संचालन जयनाथ कुशवाहा एवम अशोक पांडेय ने किया।
उक्त कार्यक्रम को गिरीश तिवारी,सुनील गुप्ता,बब्बन सिंह रघुवंशी,त्रिपुणायक विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह,अमित सिंह बबलू,अमरेश सिंह बबलू,संदीप सिंह,त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में कन्हैया लाल जायसवाल,संजय दुबे,संजय कुशवाहा,कमलेश तिवारी,सूर्यप्रकाश पाल,दिलीप सिंह बघेल,कुंजबिहारी सिंह,पुनीत शाही,राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, शिवकुमार राजभर,रामेश्वर सिंह,राकेश राजभर,कृष्णमुरारी सिंह,लालमोहन गुप्ता,बलबीर सिंह दादा,रणधीर गुप्ता,अरुण सिंह,अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्याय, अभिषेक जायसवाल,प्रकाश पांडेय,मनोज कन्नौजिया, लल्लन सिंह,संदीप श्रीवास्तव, विनोद ठठेरा,अमरनाथ पाल,अजय गौतम,शेषनाथ भाई आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

देवरिया:रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई। प्रेम यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया। प्रेम यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी। उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया। प्रेम यादव के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला बोला था। सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे की पत्नी, एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों को निशाना बनाया। हमले में पांचों की मौत हो गई। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने शव

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

यूपी के रहने वाले 'युवक की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवक की इस घिनौनी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी युवक ने लड़की का न्यूड फोटो खींच पॉर्न वीडियो भी बना भी लिया। इन्हें वायरल करने का डर बनाकर वह बार- बार रेप करता रहा। लड़की की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने पर आरोपी युवक ने मंगेतर को उसके न्यूड फोटो और पॉर्न वीडियो भी दिखा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि युवती के मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, युवती को बहन मानने वाले मुख्य आरोपी के साथी ने भी धोखा दिया। समझौते की बात कहते हुए उसने पीड़िता को आरोपी के पास अकेले छोड़ा। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने पटेल नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि युवती के घर पर यूपी मेरठ निवासी राहुल का आना जाना था। वह उसके घर के पास किराये पर रहा है। उसने शादी की बात कहकर