दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी बरियारपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दबंगों द्वारा एक गरीब व्यक्ति को बुरी तरह पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। दबंगों ने संदीप यादव के फोन पर फोन कर घर से उठा ले जाने व जबरिया जमीन लिखवाने की बात कही है। संदीप ने बताया कि दो लड़के बभनी और दो लड़के लाहिलपार के रहने वाले थे। गौरतलाप है कि पीड़ित संदीप को मठिया चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से पिटा गया। दबंगो का इससे भी मन नहीं भरा तो अपने चार पहिया वाहन से संदीप को लाहिलपार ले गए जहां मारपीट के बाद पैसा कबूल करने का एक वीडियो भी बनाया गया संदीप यादव ने बताया कि उसने किसी से ₹20,000 का कर्ज लिया था, जिसे अब जबरन ₹5,20,000 बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा संदीप पर खेत लिखवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। संदीप यादव का कहना है कि वह एक गरीब और कमजोर वर्ग से आता है, इस कारण वह थाने में शिकायत तक नहीं कर पा रहा है। घटना ने रुद्रपुर मे...
Comments
Post a Comment