देवरिया जिले के इमरान अहमद पुत्र आजम शाह निवासी सदर कोतवाली के अहमद नगर के रहने वाले है। इन्हें subway हिंदी फिल्म में काम करने का मौका मिला है जो देवरिया जनपद के लिये गौरव की बात है।इस फ़िल्म के डायरेक्टर शिवराज देवल है इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता गोरखपुर सांसद रवि किशन जी है। और इनके संचालन में फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर के सिंघड़िया में राजा साहब के हवेली पर हो रही है। सबसे खुशी की बात है देवरिया जिले के इमरान जो डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में संविदा नर्सिंग स्टाफ है जो और फ़िल्म में भी रुचि रखते है।