डॉ. रमन विश्वकर्मा की नियुक्ति पर विश्वकर्मा समाज में खुशी की लहर, हुआ भव्य स्वागत
जिला संवाददाता
सोनभद्र जिले में डॉ. रमन विश्वकर्मा को जिला आयुर्वेद अधिकारी (DAO) बनाए जाने की घोषणा होते ही पूरे विश्वकर्मा समाज में हर्ष का माहौल है। समाज के लोगों ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि मानते हुए डॉ. रमन को बधाई संदेशों से नवाज़ा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री रामशरण विश्वकर्मा ने कहा कि यह केवल डॉ. रमन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की उपलब्धि है। युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुके डॉ. रमन को यह पद उनकी कड़ी मेहनत, योग्यता और समाज सेवा की भावना को देखते हुए मिला है। अजय विश्वकर्मा, मनीष कुमार और रेखा विश्वकर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि डॉ. रमन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रभावशाली कदम उठाएंगे।
Comments
Post a Comment