ग्राम सभा की भूमि पर कब्ज़े में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई: लेखपाल निलंबित


तत्परता ही प्राथमिकता: लापरवाह लेखपाल पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई
 ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण के एक प्रकरण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई 5 जुलाई 2025 को सलेमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान सामने आए एक मामले के आधार पर की गई। तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से जुड़े कई मामलों की गहनता से समीक्षा की गई। भीमपुर ग्राम से संबंधित एक सरकारी भूमि अतिक्रमण के प्रकरण में यह पाया गया कि पूर्व में दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद लेखपाल सुभाष गोंड ने न तो सीमांकन कराया और न ही अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही की।

तहसीलदार द्वारा गठित टीम और उपजिलाधिकारी के निर्देशों की अनदेखी करते हुए लेखपाल की इस उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सलेमपुर को मामले का जांच अधिकारी नामित करते हुए आरोप पत्र भी निर्गत कर दिया गया है। वहीं, संबंधित राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी गई है।

जिलाधिकारी महोदया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेशों की अनदेखी और हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिम्मेदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि तहसील दिवस के दौरान सुलह योजना के अंतर्गत कई राजस्व प्रकरणों का आपसी सहमति से समाधान भी कराया गया और ईमानदारी से कार्य करने वाले राजस्व कर्मियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी