भलुअनी थाना परिषद से फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

  थाना परिसर से फरार वांछित अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने किया गिरफ्तार


देवरिया: पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भलुअनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भलुअनी पर दर्ज मुकदमा संख्या 112/2025 धारा 262 बीएनएस के वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र राजा प्रसाद निवासी बरौली, थाना भलुअनी को पुलिस ने आज दिनांक 27 जून 2025 को बरौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने 25 जून 2025 की रात शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया था। उसे थाना लाया गया, लेकिन 26 जून की सुबह शौच का बहाना बनाकर वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में उसी दिन थाना भलुअनी में नया मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पुनः गिरफ्तार कर लिया है। अब अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी