00-चश्मा, दांत, छड़ी, स्पाइनल सपोर्ट, फुट केयर किट, नी ब्रेस, लम्बोसैक्रेल बेल्ट आदि मिलेंगे निःशुल्क
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकासखंड तरकुलवा में वयोश्री योजना के तहत जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देवरिया में पहली बार वयोश्री योजना योजना का कैंप लग रहा है। लगभग हर घर में कोई न कोई ऐसा बुजुर्ग व्यक्ति है जिसको विशेष सहायक उपकरण की आवश्यकता होती है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति चश्मा, दांत, छड़ी, स्पाइनल सपोर्ट, फुट केयर किट, नी ब्रेस, लम्बोसैक्रेल बेल्ट आदि प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रीय बयोश्री योजना अन्तर्गत वरिष्ठजन को सहायक उपकरण (प्रति लाभार्थी 35000.00 तक के सहायक उपकरण व एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन (जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत हो) को रू० 42000.00 प्रति लाभार्थी की दर से मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल दिया जाता है, जिसमें भारत सरकार द्वारा रू० 25000.00 (पच्चीस हजार) की सब्सिडी दिया जाता है तथा शेष 17000.00 (सतरह हजार) की धनराशि मा०सांसद / विधायक निधि से दिया जाता है। जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से विकास खण्ड तरकुलवा में आज सायं 5:00 बजे तक कुल 615 पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन / पंजीकरण किया गया है, अभी चिन्हाकन / पंजीकरण किया जा रहा है।
वरिष्ठजन के लिए चश्मा – 189, दांत 83, सहायक उपकरण 47,दिव्यांगजन के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 20, अन्य उपकरण-121 तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र 10 जारी किया गया।
विकास खण्ड रामपुरकारखाना में दिनांक 05.10.2021 को कुल 626 पात्र चिन्हांकन / पंजीकरण किया गया था। लाभार्थियों का इस योजना के अन्तर्गत कल दिनांक 07.10.2021 को विकास खण्ड पथरदेवा में चिन्हॉकन / पंजीकरण किया जायेगा।