लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया 
लार संवाददाता 
जनपद देवरिया के थाना लार पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।

मामला थाना लार क्षेत्र के इन्दिरा नगर वार्ड निवासी अभय प्रजापति की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने 19 जुलाई को अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (संख्या UP 52AN 4002) घर के सामने से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत कर तत्काल जांच शुरू कर दी।

20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बभनौली पाण्डेय निवासी उमेश कुमार पुत्र स्व. लालजी प्रसाद को मठ स्थित ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई।

अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 261/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

👉 लार पुलिस की इस त्वरित व कुशल कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
👉 पुलिस टीम की कार्यशैली को लेकर आमजन कर रहे हैं सराहना।

#DeoriaPolice #UPEmergencyResponse #LaarPolice #CrimeControl #UPPoliceUpdates

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज