बे-मौसम बारिश ने तबाह की किसानों की मेहनत — 20 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न

देवरिया केसरी
देवरिया। सदर तहसील क्षेत्र के दुबौली तप्पा कचूआर गांव में बे-मौसम हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। लगातार हुई बारिश से गांव में करीब 20 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल की धान की फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां पूरी तरह से पानी में लेट गई हैं, जिससे फसल सड़ने की स्थिति में पहुंच चुकी है।
गांव के कई किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। 
जिनमें प्रमुख रूप से —
उदयभान दुबे की लगभग 10 एकड़,
नंदलाल यादव की लगभग 2 एकड़,
गुरु प्रसाद मिश्र की लगभग 2 एकड़,
रामबाला विश्वकर्मा की लगभग 1 एकड़,
तथा शिवकुमार यादव की लगभग 1 एकड़
फसलें सबसे अधिक क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा न तो खेतों का सर्वे किया गया है, न ही कोई निरीक्षण दल मौके पर पहुंचा है। किसानों का दर्द यह है कि जब सरकार बार-बार मुआवजे की घोषणा करती है, तो जमीनी स्तर पर राहत क्यों नहीं पहुंचती।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजे की धनराशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी मेहनत का कुछ तो मुआवजा मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज