देवरिया: बुर्का पहनकर पहुंचा युवक, नकाब हटते ही खुली सच्चाई – वीडियो वायरल
देवरिया: बुर्का पहनकर पहुंचा युवक, नकाब हटते ही खुली सच्चाई – वीडियो वायरल
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चोरखरी चौराहे पर रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। यहां एक युवक बुर्का पहनकर पहुंचा तो लोगों ने पहले उसे महिला समझा। लेकिन उसकी चाल-ढाल और व्यवहार देखकर आसपास मौजूद युवकों को शक हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाकर उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक घबरा गया और बचने की कोशिश करने लगा। जब लोगों ने उसका नकाब हटाया तो सच्चाई सामने आई। दरअसल, बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं बल्कि एक युवक निकला।
घटना देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बुर्काधारी युवक लोगों के सवालों के बीच घिर जाता है और पकड़े जाने पर उसकी पोल खुल जाती है।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि युवक ने बुर्का क्यों पहना था और वह वहां क्या करने आया था, यह साफ नहीं हो पाया है।
Comments
Post a Comment