गो-तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, तरकुलवा पुलिस की बड़ी सफलता
गो-तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, तरकुलवा पुलिस की बड़ी सफलता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तरकुलवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 बीएनएस में वांछित अभियुक्त मंजेश प्रसाद पुत्र मुन्ना प्रसाद निवासी भेली पट्टी, थाना तरकुलवा को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को ईदगाह तिराहा, धर्मागत पट्टी के पास से दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment