बिजली की समस्याओं को लेकर 10 अक्टूबर को एसी कार्यालय पर भाकियू की बड़ी किसान पंचायत
बिजली की समस्याओं को लेकर 10 अक्टूबर को एसी कार्यालय पर भाकियू की बड़ी किसान पंचायत
देवरिया। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक रविवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की बढ़ती समस्याओं, यूरिया संकट और खासकर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक में आरोप लगाया गया कि जनपद में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के नाम पर किसानों व उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। धन उगाही, मुकदमेबाजी और उत्पीड़न से किसान परेशान हैं। इसको लेकर संगठन ने निर्णय लिया कि 10 अक्टूबर को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विशाल किसान पंचायत आयोजित की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू पूर्वी उप्र उपाध्यक्ष विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि पश्चिमी उप्र के किसानों को खेतों में बिजली सुविधा काफी पहले से मिली है, लेकिन पूर्वी उप्र के किसान अब भी वंचित हैं। जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही ने तहसीलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लेखपाल, कानूनगो और कर्मी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते, जिससे किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सचिव विनोद गुप्ता ने बरियारपुर विद्युत सबस्टेशन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया, जबकि जिला संयोजक सदानंद यादव ने नगर पंचायत बरियारपुर में अलग टाउन फीडर की मांग की। जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने सोहनपुर क्षेत्र की गंभीर बिजली समस्या पर ध्यान दिलाया। वहीं शमसुद्दीन अंसारी ने कंचनपुर की स्थिति को अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम बताया।
बैठक में तय हुआ कि किसान पंचायत के दौरान किसानों की हर समस्या को सामने रखकर बिजली विभाग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर जिला महासचिव धनंजय सिंह, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सलाहकार मदन चौहान, कोषाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment