मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत देवरिया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत देवरिया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक
देवरिया, 12 सितम्बर 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया के समस्त थानों की एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-05 एवं "शक्ति दीदी" अभियान के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत थाना बरियारपुर की टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को डॉयल-112, महिला हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस-108 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और टेम्पलेट वितरित किए गए। इसी प्रकार, थाना रुद्रपुर व खामपार की महिला आरक्षियों द्वारा बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को जागरूक किया गया। सभी थानों की एण्टी रोमियो व मिशन शक्ति टीमों ने अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी दी, जिससे वे सुरक्षित एवं सशक्त बन सकें।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज