बरियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया, 2 अगस्त 2025 –
जनपद देवरिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामप्रवेश पासवान पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त प्रसाद निवासी सहजौर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0 178/2025 धारा 2(B)(XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर देवरिया-सलेमपुर मेन रोड स्थित अहिलवार गांव के मोड़ पर बने गेट के पास से की गई। बरियारपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
Comments
Post a Comment