महिला पत्रकार के साथ दरोगा का दुर्व्यवहार, चौकी से निकाला,शिकायत पर कार्रवाई की बजाय पत्रकार को ही बताया झूठा


देवरिया (महुआडीह):
ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता कर रही महिला पत्रकार शीतल सिंह के साथ पुलिस चौकी में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि हेतिमपुर चौकी प्रभारी अभिषेक तिवारी ने न केवल उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें अपमानित कर चौकी से बाहर निकाल दिया।
शीतल सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने अपने पड़ोसियों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी और मारपीट को लेकर तहरीर दी थी। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें मामले की जानकारी के लिए चौकी बुलाया, तो उन्हें ही झूठा बताकर वापस लौटा दिया गया। पीड़िता का कहना है कि चौकी इंचार्ज आरोपी पक्ष से मिले हुए हैं और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

रोते हुए पत्रकार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब एक पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता को कैसे न्याय मिलेगा? उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिला, तो वे एसपी विक्रांत वीर से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगी और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगी।

इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है और उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज