पीली शिकायत पर्ची से जनसुनवाई अब और अधिक होगी पारदर्शी: पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शुरू की (टोकन) प्रणाली


देवरिया: आम जनता की समस्याओं के प्रभावी एवं त्वरित समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने एक नई पहल की शुरुआत की है। अब पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई पीली पर्ची (टोकन प्रणाली) के माध्यम से की जा रही है, जिससे सुनवाई प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और सरल हो गई है।

इस प्रणाली के अंतर्गत हर कार्य दिवस पर फरियादियों को पुलिस कार्यालय, थानों, क्षेत्राधिकारी कार्यालयों तथा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीमित संख्या में पीली पर्ची (टोकन) वितरित की जाती है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुलिस अधीक्षक स्वयं लोगों की समस्याएं सुनते हैं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हैं।

समस्त थानों और पुलिस कार्यालयों को इस नई व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। इस पहल से न केवल पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि नागरिकों का भरोसा भी मजबूत होगा कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज