खेत की जुताई करा रहा किशोर रोटावेटर में फंसा, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
देवरिया केसरी न्यूज़ (अग्रसेन विश्वकर्मा)
देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र अंतर्गत नरंगा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 14 वर्षीय ऋतिक गौड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ऋतिक गौड़ पुत्र मंटू गौड़ खेत में ट्रैक्टर पर बैठकर जुताई करा रहा था। इसी दौरान वह अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा और पीछे चल रहे रोटावेटर में फंस गया। हादसा इतना भीषण था कि किशोर बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऋतिक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों ने घटना पर गहरा शोक जताया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
Comments
Post a Comment