दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी
बरियारपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दबंगों द्वारा एक गरीब व्यक्ति को बुरी तरह पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
दबंगों ने संदीप यादव के फोन पर फोन कर घर से उठा ले जाने व जबरिया जमीन लिखवाने की बात कही है। संदीप ने बताया कि दो लड़के बभनी और दो लड़के लाहिलपार के रहने वाले थे। गौरतलाप है कि पीड़ित संदीप को मठिया चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से पिटा गया। दबंगो का इससे भी मन नहीं भरा तो  अपने चार पहिया वाहन से संदीप को लाहिलपार ले गए जहां मारपीट के बाद पैसा कबूल करने का एक वीडियो भी बनाया गया संदीप यादव ने बताया कि उसने किसी से ₹20,000 का कर्ज लिया था, जिसे अब जबरन ₹5,20,000 बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा संदीप पर खेत लिखवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
संदीप यादव का कहना है कि वह एक गरीब और कमजोर वर्ग से आता है, इस कारण वह थाने में शिकायत तक नहीं कर पा रहा है। घटना ने रुद्रपुर में हाल ही में हुई एक हत्या की यादें ताजा कर दी हैं, जहाँ इसी तरह एक व्यक्ति को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

अब देखना यह होगा कि बरियारपुर थाना इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह मामला भी बड़ी वारदात का रूप ले सकता है। घर के लोगों में डर का माहौल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज