रुद्रपुर चर्चित हत्या कांड में पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त दबोचे गए
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 218/2025 धारा 115(2), 117(2), 105 बीएनएस में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों रतनदीप निषाद व सन्नी निषाद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेमरौना-डाला मार्ग पर बंधा के पास से हिरासत में ले लिया है।
मामला 13 जून 2025 को ग्राम बलुअही उर्फ मुण्डेरा में हरिभजन निषाद उर्फ भोलू पर लाठी-डंडों से हमला किए जाने से जुड़ा है, जिसकी शिकायत घायल की मां दुर्गावती देवी ने की थी। इलाज के दौरान 21 जून को भोलू की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मामले में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी कर दी गई।
इस प्रकरण में एक अन्य अभियुक्त राज निषाद पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व अन्य सिपाही शामिल थे, की तत्परता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
Comments
Post a Comment