रुद्रपुर में मारपीट के पीड़ित की मौत: एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, थाना प्रभारी निलंबित
देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक को दो अन्य युवक बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि एक तीसरा व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है। यह घटना 13 जून की बताई जा रही है, जिसमें पीड़ित की पहचान हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद के रूप में हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी। घायल अवस्था में पीड़ित को पहले जिला मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, 21 जून को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पीड़ित की मृत्यु के पश्चात मुकदमे में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई और एक आरोपी राज निषाद को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी—रतनदीप निषाद और सनी निषाद—अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
घटना के सामने आने के बाद प्राथमिक जांच में थाना रुद्रपुर के प्रभारी की भूमिका में लापरवाही उजागर हुई है। इसी आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि फरार अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की जवाबदेही पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। स्थानीय जनता अब न्याय की मांग को लेकर सक्रिय हो गई है।
Comments
Post a Comment