योग दिवस पर देवरिया में भव्य योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया सहभाग
(देवरिया केसरी) अग्रसेन विश्वकर्मा
ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत, जिला देवरिया द्वारा राजेश्वरी देवी रामसुभग सिंह महाविद्यालय, कुर्मीपट्टी पथरदेवा में एक दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जे एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट के अध्यक्ष एवं आरोग्य भारती देवरिया के संरक्षक श्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि "योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने में अत्यंत सहायक है।"
शिविर में आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अमर नाथ पांडेय ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की अवधारणा पर आधारित अपने संबोधन में योग को मानवता के लिए वरदान बताया।
योग सत्र का संचालन प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक एवं फुटबॉल कोच श्री जय कुमार राव ने किया। उन्होंने ताड़ासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति जैसे योगासन कराते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव व मोटापे जैसी बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
शिविर में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह, नंदलाल भारती, नित्यानंद तिवारी, राजू यादव, डॉ नजीर, मदन पासवान, विनय पांडेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
योग शिविर के अंत में प्रतिभागियों ने प्रतिदिन योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।
Comments
Post a Comment