देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार का भव्य उद्घाटन, विकास और जनहित बैठकों को मिलेगी नई गति
अग्रसेन विश्वकर्मा (देवरिया केसरी)
देवरिया जनपद को एक और महत्वपूर्ण सुविधा की सौगात मिली है। करीब 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कलेक्ट्रेट सभागार का आज विधिवत पूजन-अर्चन के साथ उद्घाटन किया गया। यह सभागार दिशा की बैठक समेत जनहित और विकास से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बैठकों के आयोजन का केंद्र बनेगा।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर सदर विधायक श्री सलभ मणि त्रिपाठी, भाटपार रानी विधायक श्री सभाकुंवर कुशवाहा एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभागार का निर्माण आधुनिक सुविधाओं के साथ किया गया है, जिससे प्रशासनिक गतिविधियों में अधिक पारदर्शिता और समन्वय आएगा।
जनपदवासियों के लिए यह सभागार एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बनेगा, जहां शासन और प्रशासन की योजनाओं पर समग्र चर्चा और योजना निर्माण संभव होगा। जनप्रतिनिधियों ने इसे विकास का नया पड़ाव बताते हुए नागरिकों के हित में मील का पत्थर करार दिया। उद्घाटन के साथ ही जिले में प्रशासनिक कार्यों को गति देने वाली एक नई शुरुआत हो गई है।
Comments
Post a Comment