बाढ़ की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायज़ा, तटबंधों की मजबूती के दिए निर्देश
देवरिया: जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ जनपद के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर तटबंधों, बांधों और कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
रुद्रपुर तहसील के छपरा बुज़ुर्ग, जंगल भुसवल, तिघरा मराक्षी और पिड़रा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर स्थलों की मरम्मत और सतत निगरानी के निर्देश दिए। पिड़रा गांव में आयोजित चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों को बाढ़ सुरक्षा व राहत योजनाओं की जानकारी दी और सहयोग की अपील की।
बरहज तहसील में महेन बाबू और बिनोवापुरी में राप्ती तटबंध व कटान रोधी कार्यों की समीक्षा करते हुए खतरे वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
छित्तुपुर–भागलपुर क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है।
Comments
Post a Comment