पूर्वांचल को गर्व: देवरिया के डॉ. एस. के. शर्मा को वाराणसी ऑर्थोपेडिक सेमिनार में मिला 'बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड'
देवरिया। चिकित्सा जगत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण उस समय सामने आया जब वाराणसी में आयोजित प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक सेमिनार में गोरखपुर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सतपाल सिसोदिया ने देवरिया और पूर्वांचल के मशहूर ऑर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. एस. के. शर्मा को ‘बेस्ट परफॉर्मेंस इन ऑर्थोपेडिक्स’ के लिए सम्मानित किया।
इस सेमिनार में देशभर के वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया, जहां डॉ. शर्मा के दीर्घकालिक अनुभव, उत्कृष्ट शल्य चिकित्सा तकनीकों और मरीजों के प्रति समर्पण को विशेष रूप से सराहा गया। डॉ. शर्मा ने पूर्वांचल क्षेत्र में हड्डी और रीढ़ की जटिल सर्जरी को नई दिशा दी है। वे न केवल अपने चिकित्सकीय कौशल के लिए, बल्कि सामाजिक सेवाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए भी जाने जाते हैं।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरी मेडिकल टीम और उनके मरीजों के विश्वास की जीत है। यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
यह सम्मान पूर्वांचल की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करता है।
Comments
Post a Comment