"एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य: देवरिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर"

देवरिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, देवरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी ने की, जिसमें उन्होंने इस वर्ष के योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजित नारायण मिश्रा ने कहा, "करें योग, रहें निरोग। स्वस्थ रहने के लिए योग प्रशिक्षक की सलाह से नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।" उन्होंने बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का आयोजन 15 जून से 21 जून 2025 तक किया जाएगा।
बैठक में डॉ. अनिल कुमार मणि, डॉ. जनार्दन, डॉ. अमरनाथ पांडेय, डॉ. संतोष कुमार कुशवाहा, योगी यतेंद्र सागर, डॉ. उपेंद्र कुमार गिरी, शैलेन्द्र सिंह, पिंटू लाल यादव, जीतेंद्र दीक्षित समेत सभी योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को योग के प्रति जागरूक कर उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज