गौरीबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देवरिया। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जिलेभर में अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत थाना गौरीबाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार, 18 जून 2025 को थाना गौरीबाजार पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी रेलवे ढाला मार्ग पर एक दोपहिया वाहन (बाइक संख्या UP 52 BU 2869, बजाज पल्सर) पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास रखे बैग से कुल 07 किलो 0.70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 65,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. रमेश यादव पुत्र संतोष यादव एवं 2. सुरज पुत्र राधेश्याम, दोनों निवासी अतरडीहा, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना गौरीबाजार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment