लार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत थाना लार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को मेहरौना चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस (PB08EN0839) से 30 पेटी पंजाब निर्मित रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिट्टू शाहू पुत्र बिजली शाहू, निवासी बेलदौर, थाना बेलदौर, जनपद खगरिया (बिहार) और अजय साहनी पुत्र त्रिशुल साहनी, निवासी अरवां, थाना बछवारा, जनपद बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी।
बरामद शराब व वाहन की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लार पर मु.अ.सं. 206/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज