विद्युतकर्मियों की संभावित हड़ताल से पहले जिलाधिकारी ने भटवलिया उपकेंद्र का किया निरीक्षण, निर्बाध आपूर्ति के निर्देश

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने 29 मई को प्रस्तावित विद्युतकर्मियों की संभावित हड़ताल के मद्देनज़र सोमवार को भटवलिया स्थित विद्युत उपकेंद्र, स्टोर तथा वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए व्यापक वैकल्पिक प्रबंधों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की बिजली आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित न हो, इसके लिए 33/11 केवी के सभी 43 उपकेंद्रों और 132/33 केवी के चार उच्च क्षमता वाले उपकेंद्रों पर शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से 110 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें लोक निर्माण, RES, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, नलकूप तथा जल निगम के अभियंता शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों एवं 350 आईटीआई छात्रों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर शिफ्टवार तैनात किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, जल आपूर्ति केंद्रों जैसे आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी उपाय सुनिश्चित कर लिए गए हैं। सभी उपकेंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी, जबकि नगर निकायों को पेयजल टंकियों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर तथा अन्य वैकल्पिक संसाधनों की व्यवस्था भी की गई है।

हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से त्वरित निपटने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार के पास 24 घंटे संचालित होने वाला तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो तीन पालियों में कार्य करेगा। दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 जारी किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) श्री अवधेश कुमार निगम को नामित किया गया है (मो. नं. 8887894561)।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी नहीं छोड़ेगा, और नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं का विधिवत संधारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज