रजला गांव में बारात के दौरान परछावन में बवाल, चाकूबाजी और लाठी-डंडे से चार घायल

देवरिया, उत्तर प्रदेश:
देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रजला गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जब बारात के दौरान परछावन की रस्म के समय दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले।
इस हिंसक झड़प में चार लोगों को चाकू लगने की जानकारी मिली है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद किसी पारिवारिक या आपसी रंजिश को लेकर शुरू हुआ, जो अचानक उग्र हो गया। घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

थाना प्रभारी का बयान:
“घटना गंभीर है। चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज