पूर्वांचल में तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां, मुठभेड़ में घायल हुआ गो-तस्कर अनूप यादव; बरामद हुआ यह सामान

गोरखपुर। पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेज हो गया है। रविवार की भोर में जेल बाईपास पर शाहपुर पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग कर भाग रहे गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाले तस्कर अनूप यादव को जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया अनूप यादव हरसेवकपुर नंबर दो दहला टोला, थाना गुलरिहा का निवासी है और कई मामलों में वांछित था। वह शनिवार को मुठभेड़ में पकड़े गए गो-तस्कर साहब अंसारी का सहयोगी है।

दोनों मिलकर जिले भर से गोवंश चुराकर पिकअप वाहन के जरिए बिहार ले जाकर बेचते थे। इन लोगों ने 21 मई को शाहपुर और 23 मार्च को चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर से गोवंश चोरी किए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह इन पशुओं को बिहार में ऊंचे दामों पर बेच देता है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज