एडवांस पैसे की मांग पर मिस्त्री से मारपीट: , आरोपी ने साथियों के साथ दुकान में भी की तोड़फोड़
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गाड़ी मिस्त्री के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। डोल छपरा निवासी विनोद साहनी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
विनोद के मुताबिक, एक युवक पहले अपनी गाड़ी मरम्मत के लिए लाया था। गाड़ी ठीक करके लौटा दी गई। कुछ दिन बाद युवक एक दूसरी गाड़ी लेकर आया। उसने यह गाड़ी बनवाने और बेचने की बात कही। विनोद ने इस सौदे में 5000 रुपये का एडवांस दिया।
गाड़ी बन जाने के बाद युवक ने इसे बेचने से मना कर दिया। जब विनोद ने अपना एडवांस वापस मांगा तो युवक ने देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, वह दुकान से दूसरी गाड़ी ले जाने लगा। विनोद ने जब उसे रोका तो युवक अपने साथियों को बुला लाया।
आरोपियों ने न केवल दुकान में रखी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया बल्कि विनोद के साथ मारपीट भी की। आरोप है कि अब युवक विनोद के घर जाकर लगातार धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment