सीसी रोड पर निर्माणाधीन नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
नगर क्षेत्र स्थित सीसी रोड पर जल निगम द्वारा निर्माणाधीन नाले के मार्ग में आए स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आज प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस अभियान में एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार सदर एवं नगरपालिका के अन्य अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।
कार्रवाई के दौरान जेसीबी एवं पोकलेन मशीनों की सहायता से कई स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। कुछ भवन स्वामियों द्वारा 24 घंटे का समय मांगते हुए यह आश्वासन दिया गया कि वे स्वयं अपने संसाधनों (लेबर व मशीन) से अतिक्रमण हटा लेंगे। प्रशासन द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए अंतिम रूप से कल तक का समय प्रदान किया गया है। नगर में सार्वजनिक विकास कार्यों में बाधा बने अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समयसीमा के भीतर स्वैच्छिक अतिक्रमण न हटाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment