28 मई को देवरिया में महिला आयोग की सदस्य करेंगी जनसुनवाई

देवरिया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही 28 मई को देवरिया में महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई पूर्वाह्न 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, देवरिया में आयोजित की जाएगी।
इस जनसुनवाई का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना, उनकी शिकायतों को सुनना और त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। आयोग की सदस्य जनसुनवाई के बाद जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बालिका/महिला गृहों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगी, ताकि महिलाओं और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया जा सके।

महिला आयोग की इस पहल से जिले की महिलाओं को अपनी समस्याएं सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज