देवरिया में पिस्टल लहराते तीन नाबालिग हिरासत में: जांच में पिस्टल निकला लाइटर, माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

देवरिया में दिनदहाड़े खुलेआम पिस्टल रुपी लाइटर लहराते तीन नाबालिग किशोरों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस तीनों को थाना लेकर आई। जांच के दौरान पिस्टल के लाइटर निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। तीनों किशोरों के परिजनों को थाना बुलाकर माफीनामा लिखवाकर तथा चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया।
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के रामपुर कारखाना पुलिस सोमवार शाम को को गोरया घाट के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तरकुलवा की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आ रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक से उतर कर लड़के भागने लगे। सक्रिय पुलिस टीम ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके पास से एक पिस्टल मिला। पिस्टल देखकर पुलिस चौंक गई। जांच के दौरान वह लाइटर निकला। लाइटर पर मेड इन चाइना का मार्क बना हुआ था।

पिस्टल रूपी लाइटर को नाबालिग खुलेआम हाथ में लेकर लहरा रहे थे। पुलिसिया पूछताछ में एक एक नाबालिग रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर कला तो दो नाबालिग तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पाए गए। पुलिस तीनों किशोरों को थाना ले आई। परिजनों के पहुंचने पर माफीनामा लिखवाने के बाद चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।

क्या बताया थानाध्यक्ष ने थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाईक सवार किशोरों के पास से पिस्टल नुमा लाइटर मिला, जिसे वह क्षेत्र में लहराकर घूम रहे थे। चेतावनी देकर और माफीनामा लिखवाकर उन्हें छोड़ दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के एक गांव में घरवालों के बाहर जाते ही प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंच गया प्रेमी, अचानक आ गई पुलिस।

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

रेप से गर्भवती हुई 11 साल की बच्ची को देना होगा बच्चे को जन्म, कोर्ट ने अबॉर्शन की नहीं दी इजाजत