घर में रखे जेवरात और नगदी समेत लाखो की चोरी मामला सी सी टीवी में कैद

घर में रखे जेवरात और नगदी समेत लाखो की चोरी मामला सी सी टीवी में कैद 

 देवरिया 
देवरिया कोतवाली अंतर्गत रामनाथ मुहल्ला के वार्ड नम्बर दो शिवपुरम कालोनी चटनी गडही में परिषदीय विद्यालय भटनी में कार्यरत शिक्षक शुभ केश शुक्ल के घर रविवार की देर रात चोरो ने घर में रखा नगदी और जेवरात समेत लाखो रुपए का सामान और नगदी चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर उठा ले गए ताला काटते समय मामला सी सी टीवी में कैद हो गया शिक्षक के तहरीर पर कोतवाल दिलीप सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर हल्का एस आई अजय तिवारी को जांच के लिए सौंप दिया मौके पर पहुंचे एस आई ने सी सी टीवी फुटेज के आधार पर चोरी में संलिप्त अज्ञात बदमाशों की जांच शुरू कर दिया। 
वही पीड़ित का कहना है कि चोरों का हौसला इस तरह बुलंद है कि चोर आसानी से घर के मुख्य द्वार से ताला काट कर घर में प्रवेश किए और बड़े ही आराम से घर के सभी सामान एकत्र कर नीकल लिए जैसे लग रहा है की प्रशासन को चुनौती दे रहे हो। 

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के एक गांव में घरवालों के बाहर जाते ही प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंच गया प्रेमी, अचानक आ गई पुलिस।

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

रेप से गर्भवती हुई 11 साल की बच्ची को देना होगा बच्चे को जन्म, कोर्ट ने अबॉर्शन की नहीं दी इजाजत