आरोग्य भारती के तत्वावधान में लू से बचने के लिए लोगो को किया गया जागरूक

आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के ग्राम सिगही में हिट स्ट्रोक लू से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया l आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि हीट स्ट्रोक लू जानलेवा हो सकता है इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर फूल कपड़ा पहने और सिर पर तोलिए या टोपी का इस्तेमाल करें पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें पानी पर्याप्त पिए और प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थ गर्म पदार्थ का सेवन न करें शराब और नशीले पदार्थों का सेवन न करें गाड़ी को धूप में खड़े रखने पर उसमें बच्चे आदि को ना छोड़े किचन के खिड़कियों को खुली रखें हवा पास होने दें ककड़ी खीरा तरबूज संतरा आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें नींबू का रस शिकंजी जलजीरा आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करे l 
बचाव ही इलाज है इस पर अमल करें जान है तो जहान है l इन सभी उपायों को अपना कर हम सभी हीट स्ट्रोक से बच सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं अति आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकले दोपहर में जरूरत हो तो फुल कपड़े और सिर पर टोपी या कपड़ा बांधकर ही निकले l संचालन आरोग्य भारती के प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य पंकज कुमार चतुर्वेदी ने किया l इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर श्वेता. अंजलि मिश्र. अंजलि. शशि भूषण मिश्र. नवीन. आशुतोष दुबे. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक डॉक्टर उपेंद्र कुमार गिरी.गुलाब पांडेय . रुद्रांश कुमार.डॉ रामप्रवेश. डॉ अनिल कुमार मणि. डॉ अमरनाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी