देवरिया में चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा चोरी का एक अदद ट्रैक्टर व ट्राली के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 
दिनांक 04.02.2024 को प्रवीण कुमार सिंह पुत्र पृथ्वीनाथ सिंह का ट्रैक्टर व ट्राली यू0पी0 52 एवाई 3015 कुबेर मद्धेशिया ग्राम धुसवा थाना बरियारपुर के घर के पास से चोरी कर लिया गया था, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बरियारपुर पर मु0अ0सं0- 12/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। जिसे आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर पड़री मल्ल रेलवे फाटक के पास से चोरी के ट्रैक्टर एवं ट्राली के साथ एक अभियुक्त सूर्यभान चौहान पुत्र राम बिलास चौहान निवासी भसौड़ा धनटोला थाना कसार जनपद शेखपुरा (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

 सूर्यभान चौहान पुत्र राम बिलास चौहान निवासी भसौड़ा धनटोला थाना कसार जनपद शेखपुरा (बिहार)

Comments

Popular posts from this blog

बजट में आम आदमी के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और क्या - क्या है खास, देखें यहां

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,