टीचर को फीस नही दे पाई छात्रा,तो टीचर ने कर ली शादी,video जारी कर कहा अब असूलेंगे फीस

टीचर को फीस नही दे पाई छात्रा,तो टीचर ने कर ली शादी,video जारी कर कहा अब असूलेंगे फीस! गुरु और शिष्य का रिश्ता हमेशा से ही पवित्र माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि शिक्षक एक कुम्हार होता है जो विद्यार्थी रूपी घड़े को आकार देता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक टीचर ने फीस नहीं भर पाने पर स्टूडेंट से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

Student Teacher Wedding
वायरल हुए वीडियो में शादी के बाद छात्रा के पति बने टीचर ने बताया कि वह इस छात्रा को पढ़ाता था. 10 हजार रुपये से ज्यादा फीस होने के बावजूद छात्र फीस नहीं दे रहा था। इसके बाद मैंने छात्रा से शादी कर ली. टीचर का कहना है कि अब मैं घर का काम करवाकर पैसे इकट्ठा करूंगी. वायरल वीडियो में टीचर कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं जबकि छात्र स्कूल ड्रेस में नजर आ रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

सलेमपुर में दंपती की मौत के मामले में उलझी गुत्थी, पुलिस जांच में जुटी

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला