गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को STF ने किया एनकाउंटर, एक लाख का था इनामी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
यूपी STF ने गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का किया एनकाउंटर, सुल्तानपुर में किया ढेर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय का एनकाउंटर कर दिया है। गोरखपुर पुलिस ने विनोद कुमार उपाध्याय पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा था।
देवरिया केसरी (अग्रसेन विश्वकर्मा) पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त ने मोबाइल फोन के माध्यम से एक व्यक्ति को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 628/2025, धारा 351(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम सोनाडी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया लार संवाददाता जनपद देवरिया के थाना लार पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामला थाना लार क्षेत्र के इन्दिरा नगर वार्ड निवासी अभय प्रजापति की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने 19 जुलाई को अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (संख्या UP 52AN 4002) घर के सामने से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत कर तत्काल जांच शुरू कर दी। 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बभनौली पाण्डेय निवासी उमेश कुमार पुत्र स्व. लालजी प्रसाद को मठ स्थित ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 261/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 👉 लार पुल...
अग्रसेन विश्वकर्मा (देवरिया केसरी) उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को चुनौती देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। एक स्थानीय पत्रकार संतोष विश्वकर्मा और जनप्रतिनिधि को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। जनप्रतिनिधियों ने इसे लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने एक सुर में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करती हैं, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी डगमगाती हैं। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई, उनकी तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। संदिग्धों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का कार्य तेज...
Comments
Post a Comment