NRLM के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम को दिया बधाई


लियाकत अहमद
   देवरिया

   पिछले 30 नवंबर से चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार का आज 40 वां दिन है। पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोगा और उनकी टीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री आदरणीय केशव मौर्य जी के साथ लगातार चली 3 दिन की बैठक में कार्य बहिष्कार का निर्णायक मोड़ पर आया है। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के कर्मचारियों के प्रमुख कुछ प्रमुख मांगे मानने के लिए तैयार हैं जो जल्द घोषणा कर दी जाएगी। यह सूचना पाकर देवरिया जनपद सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के कर्मचारीयों द्वारा प्रसन्नता का इजहार किया और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को धन्यवाद व बधाई दिया गया। सोमवार को नववर्ष की प्रथम बैठक में गुरुद्वारा पार्क न्यू कॉलोनी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन यूनियन के कर्मचारी बैठक आयोजित कर उपमुख्यमंत्री की बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। यूनियन के जिला अध्यक्ष ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारी परेशानी को बढ़ाने में मिशन प्रशासन की भूमिका रही है। जिसको उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोघा के द्वारा शांतिपूर्वक सुना और इसे अभिलंब लागू करने के लिए आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष देवरिया लियाकत अहमद ने कहा कि हम कर्मचारियों के साथ उपमुख्यमंत्री ने बिंदुवार हमारी समस्याओं को सुना गया एवं बेबुनियादी राह की रोड़े को समझा गया है वह एक सराहनीय एवं सकारात्मक कदम है इस कदम के लिए यूपीएसआरएलएम के समस्त कर्मचारी आपको धन्यवाद देते हैं और कार्य बहिष्कार समाप्त होते ही पूरे जोश और जुनून के साथ पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी