बैंक मैनेजर तथा चपरासी को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे आज सीबीआई ने बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक तथा चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया, सीबीआई लखनऊ की पांच सदस्यों वाली टीम आरोपियों को अपने साथ गिरफ्तार लेते गयी
क्या था पूरा मामला

जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिशरौली गांव के रहने वाले महेश कुमार शर्मा खाद बीज की दुकान चलाते है महेश शर्मा ने बड़ौदा यूपी बैंक मे खाद बीज की दुकान के लिए पांच लाख के लोन के लिए आवेदन किया था जिसके लिए बैंक मैनेजर नवनीत मिश्रा तथा बैंक के चपरासी मुकेश उर्फ़ राहुल गोड़ द्वारा 12हजार की रिश्वत की मांग की गयी थी जिसके बाद शिकायतकर्ता महेश शर्मा ने 5जनवरी को लखनऊ की सीबीआई टीम को फोन पर अपनी शिकायत किया था जिसके बाद सीबीआई लखनऊ की पांच सदस्यसीय टीम ने आज दोपहर महेश शर्मा के साथ बैंक पहुंचे महेश ने आज ज्योही बैंक के चपरासी के हाथ मे हजार रूपये दिए सीबीआई तीन के सदस्यों ने बैंक मैनेजर नवनीत मिश्रा तथा चपरासी मुकेश उर्फ़ राहुल गोंड को रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिए तथा कानूनी कार्यवाही के बाद दोनों आरोपियों लखनऊ अपने साथ गिरफ्तार कर लेते गए। 

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के एक गांव में घरवालों के बाहर जाते ही प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंच गया प्रेमी, अचानक आ गई पुलिस।

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

रेप से गर्भवती हुई 11 साल की बच्ची को देना होगा बच्चे को जन्म, कोर्ट ने अबॉर्शन की नहीं दी इजाजत