देवरिया- दो युवतियों ने आपस मे रचाया शादी सोशल मीडिया पर वायरल
देवरिया में दो युवतियों ने आपस मे रचाया शादी सोशल मीडिया पर वायरल
#सलेमपुर। मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर में सोमवार को एक युवती ने दूसरी को बरमाला पहनाई और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दोनों युवतियां दो साल से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के तरह रह रहीं थी। इस शादी की तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है।दक्षिण 24 परगना की दोनों युवतियों में करीब दो वर्ष पूर्व एक साथ आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के दौरान दोस्ती हो गई। युवतियों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं लगी और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दोनों सोमवार को मझौलीराज नगर के भगड़ा भवानी मंदिर पर शादी रचाने के बाद अब साथ हैं
Comments
Post a Comment