देवरिया: घर से सौच के लिए निकले युवक का नहर में उतराता मिला युवक का शव

देवरिया। रामपुर दुबे गांव के पास मुख्य नहर में शुक्रवार को एक युवक का शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंचे घर वालों ने शव की शिनाख्त कर बाहर निकाला।

पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को घर वालों को सुपुर्द कर दिया।

महुआडीह गांव के हारून अली (30) बृहस्पतिवार की रात में करीब ग्यारह बजे घर से बाहर शौच के लिए निकले। उसके बाद वापस नहीं लौटे। घर के लोगों ने खोजबीन की। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह गांव से थोड़ी दूर आगे रामपुर दुबे गांव के पास मुख्य नहर में युवक का शव उतराता हुआ देख कर लोगों ने शोर मचाया। 

सूचना पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर गिरीश चंद राय ने बताया कि पंचनामा कर शव घर वालों को सौंप दिया। युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी