देवरिया: दो बच्चों की मां ने पड़ोस के युवक के साथ थाना परिसर में रचाई शादी, पंचायत ने लिया यह फैसला
मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी युवक के साथ थाना परिसर में पहुंची और वहां बने मंदिर में बुधवार को शादी रचा ली। थाना क्षेत्र एक गांव की दो बच्चों की मां का अपने पड़ोसी युवक के साथ प्रेम हो गया था।
एक साथ रहने के लिए दोनों घर छोड़कर 4 महीने से इधर-उधर घूम रहे थे। बुधवार को दोनों थाना परिसर में पहुंचे और थानेदार से कहा कि हम दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। जानकारी होने पर गांव के लोग भी थाने पर पहुंच गए। इसके बाद हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने सुलह-समझौता कर लिया। उसके बाद दोनों ने थाना परिसर में बने मंदिर में शादी कर ली।
थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि थाना परिसर में शादी करने की जानकारी नहीं है।
Comments
Post a Comment